Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

वार्डो में सीसीटीवी लगाने की मांग

पार्षदगणों ने  माननीय मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी को सभी 100 वार्डो में सी सी टी वी कैमरे लगाने विषय मे मुलाकक्त कर पत्र सौपकर मांग की गई...

पार्षदगणों ने  माननीय मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी को सभी 100 वार्डो में सी सी टी वी कैमरे लगाने विषय मे मुलाकक्त कर पत्र सौपकर मांग की गई कि शहर के विस्तार के साथ साथ अवैध कारोबार करने वालो की भी संख्या बढ़ी है पुलिस विभाग द्वारा भी मेन रोड़, चौराहों पर कैमरे लगाये जा रहे है लेकिन अब इनकी आवश्यकता वार्डो के अंदर कालोनियों में भी महसूस की जा रही है जिससे सभी तरह की होने वाली अवैध गतिविधियों पर नजर रखकर रोक लगाई जा सके की मांग की गई जिस पर मेयर महोदय द्वारा जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है