असद्दुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिश पठान के बयान से सियासी गलियारों में भूचाल मचा हुआ है -लकसर विधायक सजंय गु...
असद्दुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिश पठान के बयान से सियासी गलियारों में भूचाल मचा हुआ है -लकसर विधायक सजंय गुप्ता भी बारिश पठान के बयान पर भड़के हुए है --सजंय ने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ जहरीले बोल बोलने वाले वारिश पठान की जीभ काट ली जाएगी उन्होंने कहा कि पठान बयान देने ने पहले ये भूल गए कि यहाँ उनके आक्रान्ता पुरखो को मिट्टी में मिलाने वाले वीर शिवाजी महाराणा प्रताप ओर लक्ष्मीबाई जैसे सुरमा भी पैदा हुए है। संजय गुप्ता ने वारिश पर तुरंत देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की।