लकसर के मोंटफोर्ट चिल्ड्रन एकेडमी में गुरुवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया। इसमें स्कूल के छात्र छात्राओं ने बेहतरीन रंगारंग और सांस्कृतिक का...
लकसर के मोंटफोर्ट चिल्ड्रन एकेडमी में गुरुवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया। इसमें स्कूल के छात्र छात्राओं ने बेहतरीन रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समान बांध दिया। इसके साथ ही स्कूल में वसंत मेले का आयोजन भी किया गया। मेले में बच्चों और उनके अभिभावकों ने खाने पीने के सामान व खेलों का जमकर लुत्फ उठाया---एसडीएम पूरन सिंह राणा और सीओ अविनाश वर्मा ने दीपक जलाने के बाद फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए बच्चों को शिक्षा के साथ ही खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, समाजसेवा सहित हर हुनर आना चाहिए।
इसके बाद छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की--सबसे पहले अतिथियों के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया फिर छात्राओं ने लड़कियों पर होने वाले एसिड अटैक को लेकर मार्मिक नाटक पेश किया-- इसके अलावा छात्रो ने कई गीतों भव्य डांस ओर कुछ नाटकों के जरिये समाज को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया--इस मौके पर स्कूल प्रबन्धक जसबीर बसेड़ा ओर प्रधानाचार्य कुसुम देवी ने मुख्य अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया--