कालाढूंगी तहसील के अंतर्गत मोटर साइकिल पर ले जा रहे अवैध लकड़ी के साथ 2 युवकों को पकड़ा।प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर ट...
कालाढूंगी तहसील के अंतर्गत मोटर साइकिल पर ले जा रहे अवैध लकड़ी के साथ 2 युवकों को पकड़ा।प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर टी , आर, बीजू लाल एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर उमेश तिवारी के निर्देशन में शाम मुखबिर की सूचना पर बरहैनी रेंज स्टाफ एवम् बरहैनी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बरहैनी रेंज के अन्तर्गत 2 मोटर साइकिल सहित खैर के 5 नग पकड़े ।हरिपुरा जबरान निवासी नानक पुत्र बरीत सिंह को पकड़ा, उसके दो साथी पाल सिंह पुत्र दर्शन सिंह , मलकीत सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी हरिपुरा जबरान भागने में सफल रहे, टीम में हेम चन्द्र सिंह नेगी उप वन क्षेत्राधिकारी, मोहन चंद पांडे, राजेन्द्र आर्य, कांस्टेबल नंद किशोर भट्ट, मो इरफान आदि थे। बरामद खैर की कीमत लगभग बीस हजार रुपये बन विभाग द्वारा बताई जा रही हैं पकड़े गए बन तस्करों के खिलाफ शूसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है, नानक सिंह को न्यालय में पेस किया गया है ।