वन विभाग अब जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन कर जनता की समस्याओं को दूर करेगी। जिसके लिये कल 7 फ़रवरी को लच्छीवाला वन विश्राम गृह में जनता मिलन क...
वन विभाग अब जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन कर जनता की समस्याओं को दूर करेगी। जिसके लिये कल 7 फ़रवरी को लच्छीवाला वन विश्राम गृह में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य वन सरंक्षक के अलावा कई राज्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री डोईवाला कैम्प कार्यालय प्रभारी दिनेश सजवाण ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य वन और वन्यजीव के कारण होने वाली जन समस्याओं के निस्तारण के साथ ही वन विभाग व जनता के बीच तालमेल बैठाना है, ओर डोईवाला मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा है, ओर उनकी पहल पर वन विभाग द्वारा जन समस्या निवारण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक के अलावा कई राज्य मंत्री मौजूद होंगे, ओर मोके पर ही समस्याओं का निस्तारण करेंगे।