जनपद में बढ़ते अपराध की रोकथाम हेतु *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान के निर्देशन में पुलिस...
जनपद में बढ़ते अपराध की रोकथाम हेतु *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के दिशा निर्देश में आज दिनांक 5 /2/2020 को क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार को गुप्त सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए कमला पैलेस तिराहा पर वाहन संख्या uk07 बी यू 5510 स्विफ्ट वी0डी0आई कार को रोकने का इशारा किया तो चालक द्वारा वाहन को तेजी से भगवाने लगा जिस पर पुलिस द्वारा वाहन को रोका गया तो उसके अंदर 02 पुरुष 02 लड़कियां बैठी हुई थी चारों लड़के - लड़कियों से उनका नाम /पता पूछते हुई है जामा तलाशी ली गई तो उनके पास आपत्तिजनक सामान रखा हुआ था जिस पर दोनों लड़कियों द्वारा बताया कि यह लोग हमसे वेश्यावृत्ति काम कराते हैं मौके पर दोनों पीड़ितों को अभियुक्त गणों के चंगुल से छुड़वा कर अभियुक्तों गाणो के विरुद्ध अनैतिक देह* व्यापार का अभियोग पंजीकृत किया गया ! अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा
दौराने पूछताछ अभियुक्त गणों द्वारा बताया कि हम लोग C -9 टर्नर रोड पर मकान किराए पर ले रखा हैं तथा हमने इस काम के लिए अपनी *ऑनलाइन वेबसाइट चला रखी है जिस पर* हम लोगों द्वारा ग्राहकों को होटल धर्मशाला या ग्राहकों द्वारा बताए गए जगह पर खुद अपनी टैक्सी से छुड़ाते हैं हमारा बॉस सचिन कुमार है जो ग्राहकों से पैसों की लेन-देन बात करता है !