गदरपुर के कई स्कूलों तथा अन्य स्थानों पर हुई चोरियों का गदरपुर पुलिस ने किया खुलासा। आपको बता दें कि। गजब पुर के कई प्राथमिक स्कूलों के साथ ...
गदरपुर के कई स्कूलों तथा अन्य स्थानों पर हुई चोरियों का गदरपुर पुलिस ने किया खुलासा। आपको बता दें कि। गजब पुर के कई प्राथमिक स्कूलों के साथ ही कई जगह पर लगातार चोरी की शिकायतें मिल रही थी। इनकी धरपकड़ के लिए पुलिस की विभिन्न टीमें लगी हुई थी। जिसको आज पुलिस ने। गदरपुर से धर दबोचा। आरोपियों के पास से एक तमंचा तथा चार रामपुरी चाकू के साथ आला नकद भी बरामद की गई है इस पर बोलते हुए। पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि कई स्थानों पर छोरियों के बाद पुलिस लगातार काम कर रही थी जिन को पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। 5 लोग गिरफ्तार किए गए साथ ही गदरपुर में लंबे समय से पड़ी थाने के अंदर कच्ची शराब तथा अन्य प्रकरण की बरामद की गई शराब को भी गदरपुर पुलिस ने किया है।