उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिल्ली प्रवास के दौरान उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से उनके आवास पर मुलाकात की...
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिल्ली प्रवास के दौरान उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से उनके आवास पर मुलाकात की।इस दौरान श्री अग्रवाल ने बलूनी जी का हालचाल जाना और उनके पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की।
पिछले कई महीनों से मुंबई में उपचार कर रहे उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी के दिल्ली लौटने के बाद आज विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बलूनी से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।इस दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तराखंड से संबंधित विभिन्न विषयों पर वार्ता भी हुई।श्री अग्रवाल ने कहा कि बलूनी जी ने अपने मनोबल से भयानक बीमारी को भी मात दी है।उन्होंने कहा की बलूनी जी जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर पूर्व की भाँति उत्तराखंड को अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे।