देहरादून के सहस्त्रधारा स्थित काली रो में आगामी 08 फरवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 907 लाख की लागत से निर्मित होने वाले दो पुलों ...
देहरादून के सहस्त्रधारा स्थित काली रो में आगामी 08 फरवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 907 लाख की लागत से निर्मित होने वाले दो पुलों का शिलान्यास करेगें। इस बाबत मसूरी विधायक गणेश जोशी ने वीरवार को विभागीय अधिकारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं संग मौके का निरीक्षण किया और कार्यक्रम के निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चैहान, विश्व बैंक खण्ड लोनिवि की ईई रचना थपलियाल, बीडीसी धीरज थापा, पूर्व प्रधान समीर पुण्डीर, शांति प्रसाद बिजल्वाण, मण्डल महामंत्री नारायण सिंह राणा, अरविन्द तोपवाल, पूर्व प्रधान रतन सिंह, पार्षद संजय नौटियाल, राकेश जवाड़ी आदि उपस्थित रहे।