Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

विकास नगर में खनन का कारोबार जोरो पर

कूल्हाल यमुना नदी मे अवेध खनन का काला कारोबार जोरो पर आपको बताते चले की कूल्हाल मे बाढ से रोकथाम के लिये उत्तरप्रदेश सिचाई विभाग द्वारा उत्त...

कूल्हाल यमुना नदी मे अवेध खनन का काला कारोबार जोरो पर आपको बताते चले की कूल्हाल मे बाढ से रोकथाम के लिये उत्तरप्रदेश सिचाई विभाग द्वारा उत्तराखण्ड के धोला तापड मे चार स्क्रबर बनाए जा रहे है जहा की ठेकेदार द्वारा कार्य किया जा रहा है वही ठेकेदार द्वारा  उत्तराखण्ड सरकार को करोडो का चुना लगाया जा रहा है और यमुना नदी मे जे सी बी उतारकर अवेध खनन किया जा रहा है जब इस बारे मे एक्सईएन उत्तरप्रदेश से पूछा गया तो उनका कहना है की यह खनन हिमाचल के खनन माफिया कर रहे है वही जब हमारे द्वारा अगले दिन वहा जाया गया तो ठेकेदार ने यमुना मे जे सी बी से खनन सामग्री खोदकर डम्फर मे भरी जा रही थी जिसके बारे मे संवाददाता द्वारा वन विभाग की रेंजर पूजा रावल से बात की गई तो उनके द्वारा वहा पर तेनात वन दरोगा को भेजा गया लेकिन तब तक डम्फर व जे सी बी  के मालिको को उनके व मीडिया के आने की भनक लग गई और वह वहा से भाग निकले वही इन ठेकेदार के द्वारा यमुना मे बड़े बड़े गड्ढ़े कर दिये गए है व उत्तराखण्ड सरकार को चपत लगाई जा रही है