देश में बेरोजगारी व भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे जन जागरण कार्यक्रम पर प्रदेश क...
देश में बेरोजगारी व भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे जन जागरण कार्यक्रम पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगवाई में कांग्रेस पार्टी द्वारा विकास नगर में विशाल धरना प्रदर्शन व सरकार का पुतला दहन किया गया प्रीतम सिंह ने कहा कि देश के युवाओं को अपनी बेरोजगारी पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किए गए रोजगार देने के वायदे देश के युवाओं को मोदी जी ने अपनी जुमलेबाजी और हवाई वायदो के बलबूते केंद्र में भाजपा सत्तासीन होती है तो भाजपा सरकार प्रत्ति वर्ष देश में 2 करोड युवाओं को रोजगार देगी..मोदी जी के आश्वासन और झूठे वायदे से आज समस्त भारत की जनता अपने नौजवान युवाओं की बेरोजगारी से चिंतित है इसलिए प्रधानमंत्री जी स्पष्ट करें कि कितने और कहां-कहां किन युवाओं को रोजगार मिला।