Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

विंटर गेम्स की तैयारी पूरी

  विश्व प्रसिद्व हिमक्रीडा स्थल औली विंटर गेम्स के लिए सज चुका है। जिला प्रशासन ने गेम्स की सफल संचालन के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।...



 विश्व प्रसिद्व हिमक्रीडा स्थल औली विंटर गेम्स के लिए सज चुका है।
जिला प्रशासन ने गेम्स की सफल संचालन के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।  8
फरवरी को सूबे  के मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री  नेशनल स्कीईंग एंड स्नोबार्ड
चैम्पियनशिप का उद्घाटन करेंगे। इस चैंपियनशिप में 10 टीमें प्रतिभाग कर रही
है।  इसके तहत सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग में स्कीइंग स्पर्धाएं
आयोजित होंगी। चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए लगभग 300 खिलाड़ी औली
पहुंच चुके हैं ।