शहर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने के सन्दर्भ में *श्री प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून* द्वारा क्षेत्राधिका...
शहर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने के सन्दर्भ में *श्री प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून* द्वारा क्षेत्राधिकारी यातायात, निरीक्षक यातायात, प्रभारी उ0नि0 सीपीयू एवं समस्त उ0नि0 एवं कांनि0 सीपीयू एवं यातायात के साथ यातायात परिसर में गोष्ठी आयोजित की गई । गोष्ठी के दौरान मौजूद सभी अधीनस्थों को यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने हेतु निम्न निर्देश पारित किये गयेः-
1. *समस्त चौराहों पर 50 मीटर परिधि में कोई भी वाहन खड़ा न होने पाये साथ ही नो-पार्किंग में किसी भी दशा में वाहन खड़ा नही किया जायेगा यदि दौराने चैकिंग इस प्रकार के प्रकरण उजागर होते हैं तो चौराहें पर यातायात संचालन में लगे सीपीयू / यातायात कर्मचारियों का उत्तरदायित्व का निर्धारण किया जायेगा ।
2. सभी यातायात तथा सीपीयू कर्मी निर्धारित साफ सुथरी वर्दी धारण करेंगें तथा आमजनमानस से मृदुल व्यवहार रखेंगे तथा संयमित भाषा का प्रयोग करेंगे, सभी चालानकर्ता चालानी कार्यवाही के दौरान किसी से भी अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करेगे ।
3. सभी कर्मी अपने ड्यूटी प्वाईंट पर समय से पहुंचेगें । वर्तमान समय परीक्षाएं चल रही है साथ ही स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत कार्य भी किया जा रहा है जिसके दृष्टिगत किसी भी परीक्षार्थी तथा आमजनमानस को कोई समस्या न हो इसके लिए सभी कर्मी अपने ड्यूटी प्वाईंट पर समय से पहुंचेंगे । सभी यातायात कर्मी आईलैंड पर खडे होकर यातायात का संचालन करेंगे ।
4. सभी यातायात / सीपीयू कर्मी रात्री के समय के फ्लोरोसेंट जैकेट मय बैटन लाईट का प्रयोग करेंगे ।*
अंत गोष्ठी में उपस्थित समस्त कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए अच्छी ड्यूटी किये जाने की अपेक्षा की गयी ताकि आमजनमानस पर यातायात पुलिस का सकारात्मक प्रभाव पहुंचाया जा सके ।