उत्तराखंड क्रांति दल की जनपद इकाई के अध्यक्ष विजय कुमार बौड़ाई जी के नेतृत्व में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर जनपद के कोने कोने पर जाकर ज...
उत्तराखंड क्रांति दल की जनपद इकाई के अध्यक्ष विजय कुमार बौड़ाई जी के नेतृत्व में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर जनपद के कोने कोने पर जाकर जन जागरण अभियान प्रारम्भ कर दिया है ।इसी परिपेक्ष में आज सहर के 4 चौराहों पर नुक्कड़ सभाएं की और हर चौराहे पर स्थाई राजधानी गैरसैण में बने इसके लिए जन गीत का आयोजन किया "ये केसी राजधानी है ,ये कैसी राजधानी है
हवा में जहर घुलता है ,जहरीला सा पानी" के गीत का जगह जगह गाकर लोगो से छेत्रिय जनता से गैरसैण के समर्थन माना और अपील की ,साथ ही राज्य सरकार की निंदा करते हुए मांग की है कि सरकार स्थाई राजधानी गैरसैण पर पर राजनीति न करे , उक्रांद गैरसैण पर राज्य सरकार की धींगामस्ती बर्दास्त नही करेगा और 3 स 6 मार्च तक होने वाले गैरसैण के शस्त्र में स्थाई राजधानी घोषित करने करे ।नही तोह उक्रांद स्थाई राजधानी पर विधानसभा गैरसैण का घेराव करेगा और राज्य सरकार की ईंट से इट बज देगा ।
आज की नुक्कड़ सभाये 6 नम्बर पुलिया ,राजपुर चोक दो नाली चोक ,नेहरुग्राम चोक पर नुक्कड़ गीत से समर्थन की अपील की ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय कुमार बौड़ाई, वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन ,दल के उपाध्यक्ष आशीष नोटियाल,केंद्रीय महासचिव डीके पाल,बहादुर सिंग रावत,रेखा मिंया,प्रताप सिंग कुंवर ,केंद्रीय सचिव उत्तम रावत,सुभाष पूतोहित,केंद्रीय सन्गठन सचिव राजेश्वरी रावत,बिजेंद्र रावत ,ukd नेता समीर मुंडेपी,सीमा रावत ,कमल कांत,गिरीश मन्डोला,विनीत सकलानी,भूषण उनियाल,दुरेन्दर सिंग रावत आदि जी मौजूद रहे ।