प्रेस को संबोधित करते हुए उत्तराखंड क्रान्ति दल के अध्यक्ष श्री दिवाकर भट्ट जी ने कहा कि बजट सत्र में सरकार गैरसैंण को राज्य की स्थायी राजधा...
प्रेस को संबोधित करते हुए उत्तराखंड क्रान्ति दल के अध्यक्ष श्री दिवाकर भट्ट जी ने कहा कि बजट सत्र में सरकार गैरसैंण को राज्य की स्थायी राजधानी घोषित करें, लेकिन भाजपा गैरसैंण को शीत कालीन बनाने की मंशा पाले हुए है जिसे दल बर्दाश्त नही करेगा। आरक्षण पर बोलते हुए श्री भट्ट जी ने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण समाप्त के लिए कर्मचारियों के आंदोलन का दल पूर्ण समर्थन करता है।सरकार अभिलम्ब प्रमोशन में आरक्षण समाप्त करे। राज्य के बने इन 20 वर्षो में भाजपा और कॉंग्रेस ने राज्य संसाधनों की लूट की है, राज्य के संसाधनों पर बाहरी लोगों का कब्जा है। राज्य सरकार द्ववारा विनाशकारी जिला विकास प्राधिकरण का दल घोर विरोध करता है तथा लगातार सरकार से जिला विकास प्राधिकरण को रद्द करने की मांग करता आया है लेकिन त्रिवेंद्र की जनविरोधी सरकार टस से मस तक नही जो रही है।राज्य में रोजगार के अपार संसाधन उपलब्ध है लेकिन इन 20 वर्षो में सुनियोजित नीतियां व संसाधनों को रोजगार बनाने के लिये कोई भी प्रयास नही हुए है,जैसे कि जल संसाधनों में राज्य 36 हजार मेगावाट विद्युत पैदा किया जा सकता है जो राज्य की सबसे बड़ी पूंजी बन सकती है लेकिन इधर भी अभी तक कि सरकारें असफल रही है।प्रेस को कहते हुए श्री भट्ट जी ने कहा कि गैरसैंण बजट सत्र 3 मार्च को परे दमखम साथ घेराव करेगा।इस अवसर पर दल के संरक्षक श्री बी डी रतूड़ी जी को तराई मंडल का प्रभारी बनाया गया।प्रेस वार्ता में श्री बी डी रतूड़ी, ए पी जुयाल,लताफत हुसैन,सुनील ध्यानीबहादुर रावत,डी के पाल,किशन रावत,प्रह्लाद रावत,विजय बौड़ाई,शान्ति भट्ट,राजेन्द्र बिष्ट, कुँवर प्रताप,उत्तम रावत,राजेश्वरी रावत, सुरेंद्र पेटवाल,युद्धवीर चौहान आदि थे।