Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

यू केडी ने किया पुतला दहन

उत्तराखण्ड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृव में  पुतला दहन किया गया । राज्य में आरक्षण की स्थिति प...

उत्तराखण्ड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृव में  पुतला दहन किया गया । राज्य में आरक्षण की स्थिति पर उक्रांद का साफ मानना है कि राज्य में प्रमोशन की व्यवस्था आर्थिक आधार पर हो , हमारी राज्य सरकार से भी मांग है कि राज्य सरकार इस मुददे पर विधानसभा में अध्यादेश लाये और आर्थिक स्थिति के अनुरूप हर वर्ग में पदोन्ति की जाए । हमारा राज्य वैसे भी आर्थिकी के परिवेश से पिछड़ा राज्य है , साथ ही उक्रांद एस0सी0 , एस0टी0 , एमप्लाईज फैडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष करम राम द्वारा उत्तराखण्ड कांति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष तथा दल के बारे में अभद्र टिप्पणी की तथा दल का नामोनिशान मिटाने जैसा शब्दों का प्रयोग किया , राज्य बनाने में अपना अग्रणीय योगदान देने वाले तथा जिन्होने अपना पूरा जीवन उत्तराखण्ड राज्य के निर्माण में लगा दिया , उनके विषय में इस प्रकार की टिप्पणी से दल के कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है । उक्रांद युवा प्रकोष्ठ के केन्द्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि दल उनके इस प्रकार की टिप्पणी की घोर निन्दा करता है । और मांग करते है कि एस0सी0 एस0टी0 , एमप्लोईज फैडरेशन के अध्यक्ष करम राम अपने कथनों को वापस लें , यह स्पष्ट है कि पदोन्ति में आरक्षण पर उक्रांद का कथन स्पष्ट है । और हम पदोन्नति में आरक्षण के पक्षधर है मिताधिक्र गाधारापर , इसलिये उकांद को मिटाने वाले यह भी ध्यान रखे कि उत्तराखण्ड राज्य उकांद की देन है । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सीमा रावत, केंद्रीय संगठन सचिव कमल कांत, केंद्रीय प्रवक्ता युवा प्रकोष्ठ मेहर राणा, केंद्रीय महामंत्री प्रताप कुँवर, अशोक नेगी, उत्तम रावत आदि मौजूद रहे