बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर यूपी पुलिस ने विद्यार्थियों के लिए अनोखी पहल करते हुए 15 फरवरी से 31 मार्च तक पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चलाने...
बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर यूपी पुलिस ने विद्यार्थियों के लिए अनोखी पहल करते हुए 15 फरवरी से 31 मार्च तक पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है।
ध्वनि प्रदूषण से परीक्षा में व्यवधान की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। तेज आवाज से पढ़ाई में व्यवधान होने पर बच्चे 112 नंबर डायल करने के साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
डीजीपी के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) तत्काल मौके पर पहुंचेगी। शोर-शराबा करने वाला अगर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शोर बंद कर देगा तो उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा।
इसके बाद भी व्यवधान उत्पन्न किया गया तो उसके खिलाफ थाना स्तर पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।