Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

यु के डी के केंद्रीय अध्यक्ष ने किया पत्रकारों को संबोधित

प्रेस को संबोधित करते हुये उत्तराखंड क्रान्ति दल के केंद्रीय अध्यक्ष श्री दिवाकर भट्ट जी ने कहा कि जिस तरह से अन्य राज्यो में क्षैत्रीय दलों...


प्रेस को संबोधित करते हुये उत्तराखंड क्रान्ति दल के केंद्रीय अध्यक्ष श्री दिवाकर भट्ट जी ने कहा कि जिस तरह से अन्य राज्यो में क्षैत्रीय दलों की ओर जनता का रुझान व विश्वास बढ़ा है।उत्तराखंड में उत्तराखंड क्रान्ति दल पुरानी भूलो को सुधारते हुए राज्य को बचाने के लिये सभी को एकजुट उक्रांद करेगा,इसीलिये सभी आंदोलनकारी संगठनों व संघर्षकारी ताकतों को एकजुट करेगा। उत्तराखंड की राज्य सरकार कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही है जिसका उदाहरण आगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आंदोलन है जो दो माह से अपने जायज मांगों के लिए संघर्ष कर रही है।बाकी सरकार सविंदा कर्मियों को 6 महीनों वेतन नही मिल रहा है।कर्मचारी वर्ग अपने मांगो के लिए सड़कों पर है।उक्रांद कर्मचारियों के मांगो का समर्थन करता है।चाहे पुराने पेंशन लागू करने की मांग हो।इस अवसर पर किन्नर रूबी ने दल की सदस्यता ग्रहण करी।इस अवसर पर सर्व श्री श्री त्रिवेंद्र पंवार जी,हरीश पाठक,ए पी जुयाल,वीर चंद्र रमोला,लताफत हुसैन,सुनील ध्यानी,प्रह्लाद रावत,आशीष नौटियाल,रेखा मिंया,सरिता पुरोहित, राजेश्वरी रावत,विजय बौड़ाई,राजेन्द्र बिष्ट,केन्द्रपाल तोपवाल,सीमा रावत,प्रताप कुंवर,सुबोध पोखरियाल, आदि उपस्थित थे।