यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय स्तरपर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है। भाषण केवल बेरोजगारी को लेकर ही दिया जाएगा। यह कार्यक्रम 1 मार्च से...
यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय स्तरपर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है। भाषण केवल बेरोजगारी को लेकर ही दिया जाएगा। यह कार्यक्रम 1 मार्च से 23 मार्च तक चलेगा। जबकि उत्तराखंड में भाषण प्रियोगिता 1 से 12 तक कि जाएगी। यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता दीपेश सिंह ने बताया कि जो इस कार्यक्रम में बेरोज़ारी के ऊपर एफक्टेड भाषण देगा उसे राजनीतिक प्लेटफॉर्म भी दिया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को एनआरसी लाने की जरूरत नहीं है बल्कि एनआरयू लाने की आवश्यक्ता है। वहीं उन्होंने बताया कि बेरोजगारी दर 45 साल के सबसे निचले पायदान पर है। वहीं उन्होंने कहा कि इस भाषण के जरिये जो कुछ भी निकलेगा देश की आवाज बनाकर कांग्रेस उठाएगी।