थाना सेलाकुई पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने जमनपुर सेलाकुई में आत्महत्या कर ली है सूचना पर फोर्स को मौके पर भेजा गया तो मौके पर जाने पर पता ...
थाना सेलाकुई पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने जमनपुर सेलाकुई में आत्महत्या कर ली है सूचना पर फोर्स को मौके पर भेजा गया तो मौके पर जाने पर पता चला कि मृतक के परिजन उसको लेकर दून अस्पताल पहुंच गए हैं जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि सहदीप पुत्र छविनाथ निवासी सिंगरिया गंधार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश अपने भाई प्रदीप के साथ जमनपुर सेलाकुई में किराये पर रहता था जिसके भाई प्रदीप से जानकारी की गयी तो प्रदीप ने बताया कि आज प्रात: मै ड्यूटी चला गया था। साम को जब मै घर आया तो मैने देखा कि मेरे भाई सहदीप ने पंखे पर चुन्नी लगाकर फंदा बांध कर फांसी लगाई अौर बाद में चुन्नी टूटकर सहदीप फर्स पर गिर गया जिसको लेकर मै दून अस्पताल गया डाक्टरौं द्वारा मेरे भाई सहदीप को मृत घोषित कर दिया।
मृतक सहदीप के शव का कल प्रातः नियमानुसार पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा घटना की जांच की जा रही है