उत्तराखंड में 9 माह पहले 108 सेवा की कंपनी को बदला गया था जिसमें कंपनी के बदलने के बाद कैंप कंपनी 108 सेवा दे रही है जिस पर आज 108 सेवा के स...
उत्तराखंड में 9 माह पहले 108 सेवा की कंपनी को बदला गया था जिसमें कंपनी के बदलने के बाद कैंप कंपनी 108 सेवा दे रही है जिस पर आज 108 सेवा के स्टेट हेड अनिल शर्मा ने बताया कि पिछले 9 माह से जब से हमारी कंपनी आई है हम सफल पूर्वक 90 हजार लगभग आपातकालीन सेवा हम दे चुके हैं पिछले साल से तुलना करें तो यह केस दोगुने हो चुके हैं इसके साथ ही हम लोगों ने अपनी गुणवत्ता पर पर भी फोकस किया हमने पूरे प्रदेश में उन लोकेशन को चयनित किया है जहां पर लगातार एक्सीडेंट हो रहे हैं और उस डाटा को हमने पुलिस विभाग के साथ भी शेयर किया है हम चाहते हैं कि पूरे उत्तराखंड के अंदर कम से कम एक्सीडेंट हो साथ ही हम एंबुलेंस सेवा को काफी हाईटेक भी बना रहे हैं