पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्...
पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर द्वारा समस्त चौकी प्रभारी एवं हल्का प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये, जिस पर पुलिस टीम द्वारा दौराने चेकिंग दून कलस्टर होटल के पीछे एक महिला को 3500/- नशीले कैप्सूल प्रतिबंधित के साथ गिरफ्तार किया गया। महिला से नाम पता पूछते हुए तो उसने अपना नाम शबनम निवासी इसलामगढ़ बिजनौर बताया। महिला के विरुद्ध थाना पटेल नगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, महिला को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।