-उत्तराखण्ड जनरल ओबसी कर्मचारी संगठन की प्रदेश व्यापी हडताल का असर जनपद - बागेशवर मे भी दिख रहा है, जिले के सभी ओबसी, ओर जनरल ...
-उत्तराखण्ड जनरल ओबसी कर्मचारी संगठन की प्रदेश व्यापी हडताल का असर जनपद - बागेशवर मे भी दिख रहा है, जिले के सभी ओबसी, ओर जनरल कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय मे इकठ्ठा होकर सरकार के खिलाफ जोर दार नारे बाजी कि , ओर एक आवाज मे सरकार को उच्चतम न्यायालय के सरकारी पदो उन्नति मे आरक्षण को खत्म करने वाले आदेश को लागू किया जाने कि मांग उठाई है,