भगवानपुर पुलिस के जांबाज के खिताब से मशहूर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने एक बार फिर से अन्तर्राजीय अवैध शराब तस्कर को पकड़कर भगवानपुर थाने का ...
भगवानपुर पुलिस के जांबाज के खिताब से मशहूर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने एक बार फिर से अन्तर्राजीय अवैध शराब तस्कर को पकड़कर भगवानपुर थाने का नाम रोशन किया है
दरअसल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन पर भगवानपुर थानाध्यक्ष के नेतृव में अलग अलग टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरक्षक शहजाद अली ने आज सुबह 4.20 मिंट पर सब्जी से भरा छोटे हाथी को सक होने पर रुकने को कहा मगर पुलिस पार्टी को देख छोटा भागने लगा मगर मुस्तेद सहजाद अली ने पीछा करते हुए धर दबोच लिया जिसकी चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान 19 पेटी अंग्रेजी शराब PARTY SPECIAL DELUXE WHISKY पंजाब मार्का बरामद की गई जिसमें आरोपी अरुण सैनी पुत्र मांगेराम निवासी मेहवड कला थाना कलियर को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पंजाब से सस्ते दामो में खरीदकर सब्जी की कैरेटो के बीच छुपाकर लाया जाता था जिससे पुलिस की नजरों से बच कर हरिद्वार के अलग अलग गांवों में महंगे दामो में बेच सके
वही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिo के तहत विभिन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यालय में पेश किया जाएगा