- एक बार फिर मौसम का बिगड़ गया है पलटी --लकसर व आसपास के इलाकों में गुरुवार आधी रात के बाद से लगागतर हो रही बारिश --बेमोस की ये बारिश ग्रामीण...
-एक बार फिर मौसम का बिगड़ गया है पलटी --लकसर व आसपास के इलाकों में गुरुवार आधी रात के बाद से लगागतर हो रही बारिश --बेमोस की ये बारिश ग्रामीणों के लिए मुशीबत का सबब बन गई है --बारिश से जहाँ एक बार मौसम में ठंड लौट आई है वही कई गाँव मे जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है
उधर बारिश से फसलों का बुरा हाल हो रहा है पाँच दिन पहले कई इलाकों में बारिश और ओलावर्ष्टि ने जमकर कहर बरपाया था -किसानो की पचास प्रतिशत से अधिक गेहूं सरसो ओर गन्ने की फसल तबाह हो गई थी --अब फिर बारिश शुरू हो जाने से बची खुची फसलों के तबाह होने के हालात बन गए है -किसानो के सामने बड़ी दिक्कत यह है कि बारिश से खेतों में फिर पानी भर गया जिससे गननगे किनगली फसल की बुआई का काम पूड़ी तरहः से प्रभावित हो गई है --
ग्रामीणो का कहना है कि इस बार कुदरत न जाने क्यों इतनी रूष्ट नजर आ रही है जो बे मौसम लगातार बारिश और ओलावर्ष्टि जैसी आपदाएं आ रही है