हरिद्वार में इस वक्त कई सरकारी योजनाओं के तहत सड़कों और गलियों को खोद दिया गया है। सड़कों के गड्ढों और लगातार हो रही बारिश से लोगों की परेशा...
हरिद्वार में इस वक्त कई सरकारी योजनाओं के तहत सड़कों और गलियों को खोद दिया गया है। सड़कों के गड्ढों और लगातार हो रही बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। आए दिन राहगीर और वाहन गड्ढों में फंसकर चोटिल हो रहे हैं। दरअसल इस वक्त हरिद्वार में अंडर ग्राउंड बिजली की लाइनें डालने अंडर ग्राउंड गैस पाइपलाइन और पेयजल की लाइने डालने जैसी कई योजनाएं चल रही हैं। जिसके लिए शहर भर की सड़कों को खोदा गया है। सड़कों के गड्ढे आम शहरियों के लिए पहले ही मुसीबत का सबब बने हुए थे। इसके साथ ही बारिश के बाद इस समस्या ने और भी विकराल रूप धारण कर लिया है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इन सभी योजनाओं को पूरा होने में 6 से 8 महीने तक का समय लग सकता है। शहर वासियों का कहना है कि जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण शहर की यह दुर्दशा हुई है। बिना किसी प्लानिंग और नक्शे के सड़कों को खोद कर छोड़ा जा रहा है