उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज विधानसभा के सचिव जगदीश चंद को कोरोना वायरस से बचाव के संदर्भ में विधानसभा में बायोमेट...
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज विधानसभा के सचिव जगदीश चंद को कोरोना वायरस से बचाव के संदर्भ में विधानसभा में बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक लगाने के निर्देश दिए।इस दौरान श्री अग्रवाल ने सभी से सतर्कता बरतने की अपील की।
विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा के प्रवेश द्वार पर सैनिटाजर रखने की बात कही साथ ही सभी अधिकारियों, कर्मचारी एवं अगुन्तको को विधानसभा परिसर में प्रवेश करते वक्त सैनिटाइजर का इस्तेमाल करवाने के लिए विधानसभा सचिव को जरूरी निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा के अधिकारी एवं कर्मचारी अग्रिम आदेश तक बायोमेट्रिक हाजिरी का प्रयोग ना करें।श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कोई ऐसा खतरा नहीं है परंतु सभी को जागरूक होकर सतर्कता बरतना आवश्यक है।श्री अग्रवाल ने कोरोना वायरस से किसी को भी न घबराने की बात कही।