भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद ने आखिरकार अपनी (असपा) आजाद समाज पार्टी के नाम से अपनी गठित कर दी है असपा का पश्चिमी उत्तरप्रदेश ओर उत्तरा...
भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद ने आखिरकार अपनी (असपा) आजाद समाज पार्टी के नाम से अपनी गठित कर दी है असपा का पश्चिमी उत्तरप्रदेश ओर उत्तराखण्ड क्या ओर कितना प्रभाव रहेगा -इस बाबत भीम के प्रवक्ता ओर चंद्रशेखर आजाद के खास सिपहसालार माने जाने वाले दीपक सेठपुर का कहना है कि आजादी के बाद से लेकर आज तक किसी भी पार्टी ने बाबा साहेब अंबेडकर के सिद्धांतों के अनुरूप कार्य नही किया है --दलितों शोषितों का हर दौर में उत्पीड़न होता रहा है --लेकिन अब असपा दलितों के 70 सालों के जुल्मों का हिसाब लेगी