विधानसभा का प्रथम सत्र आज विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया गया।सत्र के दौरान आज सदन में के...
विधानसभा का प्रथम सत्र आज विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया गया।सत्र के दौरान आज सदन में केवल विनियोग विधेयक ही पारित हुआ।आज सदन में प्रवेश करने वाले सभी माननीय सदस्यों को पूर्ण रूप से सैनिटाइज कर मास्क उपलब्ध कराये गये एवं सभी का मेडिकल टीम के द्वारा सदन में जाने से पहले थर्मल स्कैनिंग टेस्ट किया गया।
सदन के संपन्न होने पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी माननीय सदस्यों नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की बधाई देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सरकार द्वारा उत्तराखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर किए जाने वाले तैयारी पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि पूरे देश में 21 दिन तक लॉकडाउन, अपने आप में अभूतपूर्व कदम है लोगों को तकलीफ होगी मगर इस विश्वव्यापी कोरोना के खिलाफ हम जंग जीत सकते हैं।हमको इसको पूरे शक्ति के साथ क्रियान्वयन करना है पालन करना है।उन्होंने सभी माननीय सदस्यों से आग्रह किया कि महामारी को रोकने के लिए एक नागरिक के नाते अपने कर्तव्य और केंद्र, राज्य सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करें।श्री अग्रवाल ने कहा कि संकल्प लेना होगा कि हम खुद के साथ दूसरे लोगों को भी संक्रमित होने से बचाएंगे।
सत्र के संपन्न होने के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों के संग कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के संबंध में विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता भी हुई।