Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

डीआरएम तरुण प्रकाश ने किया लकसर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

रेलवे के डीआरएम तरुण प्रकाश ने बुधवार को लक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने हरिद्वार मे होने वाले कुंभ मेले को लेकर रेल विभाग द्व...

रेलवे के डीआरएम तरुण प्रकाश ने बुधवार को लक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने हरिद्वार मे होने वाले कुंभ मेले को लेकर रेल विभाग द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की-- उन्होंने लक्सर रेलवे स्टेशन को सीधे हाईवे से जोड़ने वाले रास्ते के निर्माण को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा भी की।

आपको बता दे कि जनवरी 2021 से हरिद्वार में कुंभ मेले की शुरुआत होनी है। इस दौरान रेलगाड़ी से हरिद्वार आने जाने के लिए लक्सर महत्वपूर्ण जंक्शन है। लिहाजा रेल विभाग लक्सर में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर काफी तैयारी कर रहा है। बुधवार को मुरादाबाद के मंडलीय रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश मातहत अधिकारियों के साथ लक्सर स्टेशन पहुंचे और कुंभ को लेकर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे परिसर में साफ सफाई की कमी और बेतरतीबी से बिखरे सामान पर नाराजगी जताई। इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन के उपर तथा रेलगाड़ियों में सुरक्षा के इंतजाम के बाबत आरपीएफ की कमांडेंट अपूर्वा अग्निहोत्री और जीआरपी के अधीक्षक मनोज कत्याल से जानकारी ली।  डीआरएम ने यात्रियों के साथी  रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा को लेकर जीआरपी और आरपीएफ को संयुक्त रूप से प्लानिंग करने की सलाह दी। इसके बाद उन्होंने रेवले के चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप मेहता को किसी भी तरह की आपात स्थिति के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए। कहा कि कुम्भ के दौरान लक्सर को एम्बुलेंस मुहैया कराई जाएगी।

 लक्सर रेलवे स्टेशन को मुख्य हाइवे से जोड़ने के लिए रास्ते के निर्माण पर भी अधिकारियों से चर्चा की-