वैश्विक महामारी कोरोना की कड़ी तोड़ने के लिए पीएम मोदी ने रविवार 22 मार्च को सुबह 7 से रात 9 बजे तक सभी लोगों को जनता कर्फ्यू के तहत घर पर ह...
वैश्विक महामारी कोरोना की कड़ी तोड़ने के लिए पीएम मोदी ने रविवार 22 मार्च को सुबह 7 से रात 9 बजे तक सभी लोगों को जनता कर्फ्यू के तहत घर पर ही रहने के लिए कहा है। ऐसे में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से कर्फ्यू में पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। जनता कर्फ्यू के दिन लोगों को घर में ख़ासतौर पर खाने के सामान को लेकर कोई दिक़्कत ना हो इसके लिए पुलिस घर-घर तक राशन पहुंचाने के प्रयास में जुट गई है, डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने इसके लिए सभी पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि पुलिस द्वारा प्रत्येक मोहल्ले में एक दुकान आईडेंटिफाई की जा रही है जो आवश्यक चाजों को घर-घर तक होम डिलिवरी करा सके साथ ही ऐसी दुकानों का नम्बर और सम्बंधित थाने चौकियों के पुलिसकर्मियों का नम्बर भी भी लोगों को दिया जायेगा।