-- दुनियाभर में व्याप्त कोरोना वायरस का भय अब हरिद्वार व लकसर क्षेत्र के देहात इलाको में लोगो डराने लगा है --कोरोना के भय के चलते लोगो द्वार...
--दुनियाभर में व्याप्त कोरोना वायरस का भय अब हरिद्वार व लकसर क्षेत्र के देहात इलाको में लोगो डराने लगा है --कोरोना के भय के चलते लोगो द्वारा अपने बड़े बड़े कार्यक्रमो को समेटा जा रहा है --इसी क्रम किसान सँघर्ष समिति ओर कोंग्रेस द्वारा लकसर में आययोजित अपने आंदोलन कार्यक्रमों को शार्ट जर दिया गया--आपको बता दे कि किसान सँघर्ष समिति के अध्यक्ष चोधरी कीरत सिंह द्वारा आज अपने कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के साथ बारिश और ओलावृष्टि से हुए किसानों के नुकसान की भरपाई ओर प्रशासन की मंदिरों को सड़कों के आसपास से हटाये जाने आदि कई मांगो की बाबत तहसील मुख्यालय पर आंदोलन किया जाना था -लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए इनके द्वारा कुछ कार्यकर्ताओ के साथ तहसील पर जाकर तहसीलदार को अपनी मांगों का ज्ञापन सौपकर कार्यक्रम को शार्ट कर दिया गया--इसी प्रकार कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह और पूर्व विधायक तस्लीम अहमद ने भी कुछ कार्यकर्ताओ के साथ तहसील पहुँचकर किसानों की फसलों के नुकसान की बाबत तहसीलदार को ज्ञापन देकर अपने प्रदर्शन कर्यक्रम को समेट लिया गया--दोनो संगठनों के नेताओ से इस मसले पर जेके 24/7 न्यूज ने खास बातचीत की दिखाते है आपको--
वोक थ्रू-कोरोना वायरस भय--किसान सँघर्ष समिति अध्यक्ष व कांग्रेस नेता