देहरादून पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत विभिन्न बस्तियों में जाकर भोजन सामग्री के पैकेट बांटे।इस अवसर पर एसोस...
देहरादून पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत विभिन्न बस्तियों में जाकर भोजन सामग्री के पैकेट बांटे।इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आशीष मित्तल, सचिव श्री सचिन गुप्ता, श्री अमीश दुग्गल, प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल समिति के प्रदेश महामंत्री तथा सोनू बाबू राम आदि सम्मिलित रहे।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री आशीष मित्तल ने कहा कि जहां एक ओर विषम परिस्थितियों में पूरे समय पेट्रोल पंपों का संचालन करके पंप स्वामी आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर रहे हैं वहीं जरूरत मंदो तक भोजन और भोजन सामग्री पहुंचा कर अपना सामाजिक दायित्व भी निभा रहे हैं।
श्री विनय गोयल ने कहा कि यह हम सबकी परीक्षा की घड़ी है और इस कठिन समय में समाज द्वारा निभाया गया उत्तरदायित्व आने वाली पीढियों के लिए नज़ीर बनेगा और हमारी व्यक्ति गत भूमिका का भी मूल्यांकन होगा।