Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

दो लोग बने कोरोना वायरस ऑफ द डे

कोरोनावायर्स के दौरान जो कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डाल कर काम कर रहे है और जो सामाजिक कार्यकर्ता इस नेक काम मे प्रशासन की मदद कर रहे ह...

कोरोनावायर्स के दौरान जो कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डाल कर काम कर रहे है और जो सामाजिक कार्यकर्ता इस नेक काम मे प्रशासन की मदद कर रहे है उनके उत्साह वर्द्धन के लिए आज से कोरोना वारियर ऑफ द डे चित्रहित किये गए है जिसमे नगर निगम के एमकेपी वार्ड में सफाई नायक के पद पर कार्य करने वाले विनोद और सर्राफा मण्डल के अध्यक्ष सुनील मैसोन को चित्रहित किया गया इनके द्वारा किये जा रहे कार्यो और उनके फ़ोटो को बीएमडी बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा । यंहा आप को बतादें सफाई नायक विनोद द्वारा सफाई का कार्य पूरी निष्ठा के साथ किया जा रहा और सुनील मैसोन द्वारा प्रतिदिन प्रशासन को 1500 फूड पैकिट वितरित किये जा रहे है।