विवादों में रहने वाला आरटीओ कार्यालय एक फिर भी विवाद में आ गया है l पिछले महीने पकड़े गए आरटीओ कार्यलय में दो कमर्सियल वाहनों के फ़र्ज़ी इंश्यो...
विवादों में रहने वाला आरटीओ कार्यालय एक फिर भी विवाद में आ गया है l पिछले महीने पकड़े गए आरटीओ कार्यलय में दो कमर्सियल वाहनों के फ़र्ज़ी इंश्योरेंस जमा करने करने मामला सामने आया था l जिसके चलते परिवहन विभाग और पुलिस विभाग ने कार्यलय में साल 2019 में जमा किये गए सभी इंश्योरेंस पर जाँच करेंगे l दोनों विभाग मिलकर एसआईटी जाँच करेगी साथ ही जाँच के दौरान जितने भी फ़र्ज़ी इंश्योरेंस पाए जायेगे उनपर कार्रवाई की जाएगी l