, गदरपुर थाना परिसर में थाना दिवस के मौके पर कुमाऊं के डीआईजी जगतराम जोशी ने पहुंचकर जन समस्याएं सुनी जहां विभिन्न फरियादियों ने अपनी समस्य...
, गदरपुर थाना परिसर में थाना दिवस के मौके पर कुमाऊं के डीआईजी जगतराम जोशी ने पहुंचकर जन समस्याएं सुनी जहां विभिन्न फरियादियों ने अपनी समस्याओं को डीआईजी के सामने रखा मुख्य समस्या खुलेआम मांस बेचने को लेकर तथा अतिक्रमण को लेकर थी वही किला खेड़ा थाना पुलिस की शिकायतें ज्यादा देखने को मिली इस मौके पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी सिंह ने महत्व मोड़ नाम की जगह पर नहर की पटरी पर खुलेआम गंदगी में मांस बेटे जाने की शिकायत की तथा अन्य फरियादियों ने भी अपनी समस्याएं रखी इस मौके पर बोलते हुए डीआईजी जगतराम जोशी ने कहा कि गदरपुर थाना परिसर में आज सोमवार कार्यक्रम के दौरान अनेक लोगों ने अपनी समस्याएं रखी हैं जिनका निराकरण किया जाएगा नशे के साथ ही अतिक्रमण जैसी समस्याएं आज सामने आई हैं सदा खुले में मांस बेचे जाने की शिकायत भी आ रही है जिसका स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर निराकरण किया जाएगा।