- प्रदेश की भाजपा सरकार के गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के निर्णय से भाजपाई खुश है -ओर मुख्यमंत्री का आभार जता रहे है --लकसर ...
-
प्रदेश की भाजपा सरकार के गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के निर्णय से भाजपाई खुश है -ओर मुख्यमंत्री का आभार जता रहे है --लकसर के भाजपा नगर पालिका चेयरमैन अम्बरीष गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर पूरे प्रदेश की जनभावनाओं का सम्मान किया है --उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो वायदे किये थे उन्हें एक एक कर पूरा कर रही है - गैरसैंण मसले पर भी जो वादा किया गया था उसे मुख्यमंत्री ने बखूबी निभाते हुए पूरा किया है --उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया--
इसी प्रकार भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव निपेन्द्र चौधरी ने कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किये जाने का सरकार का निर्णय ऐतिहासिक और सरहानीय है --इस निर्णय के पीछे कई शाहदते है कई वादे है --उतराखंडियो कि भावनाएं है --भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में भी ये वादा किया था --और उसे पूरा भी कर दिखाया है - उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के लिए कभी कुछ नही किया है -प्रदेश को बनाया भी भाजपा ने ओर से सवार भी भाजपा ही रही है उन्होंने भी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत का जताया--