थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत मालदेवता से 15 किलोमीटर आगे मारा बैंड के पास सड़क से नीचे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान राजीव पुत्...
थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत मालदेवता से 15 किलोमीटर आगे मारा बैंड के पास सड़क से नीचे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान राजीव पुत्र स्वर्गीय ललित निवासी लवली मार्केट, थाना बसंत विहार, उम्र 48 वर्ष के रूप में हुई थी। घटना के संबंध में आज दिनाँक 04/03/20 को मृतक के भाई रजनीश कुमार पुत्र ललित निवासी: जौलीग्रान्ट, डोईवाला द्वारा लिखित तहरीर दी कि मेरा भाई राजीव , अपने दोस्त हेमन्त जोजफ निवासी: नालापानी के साथ दिनांक: 02-03-2020 को नौकरी के लिए गया था, दिनांक- 03-03-2020 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा मुझे फ़ोन के माध्यम से बताया गया कि मेरे भाई का शव मालदेवता से आगे मारा बैण्ड के पास सडक के नीचे पडा हुआ है। जिसके कपडों पर खून के निशान हैं। मुझे शक है कि हेमन्त जोजफ द्वारा मेरे भाई की हत्या की गयी है। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला पर धारा : 302/201 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसमे अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।