Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

होली मिलन उत्सव में महिलाओ का किया सम्मान

  जन विकास संघर्ष समिति की तरफ से होली मिलन उत्सव पर लक्सर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया--सम्मेलन ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम...


 

जन विकास संघर्ष समिति की तरफ से होली मिलन उत्सव पर लक्सर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया--सम्मेलन ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाली आठ महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। सम्मेलन में आए अतिथियों ने दीपक जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। हरिद्वार से आए किसलय सैनी क्रांतिकारी ने तुम्ही लक्ष्मी, तुम्ही दुर्गा, तुम्ही अम्बे भवानी हो से कवितापाठ का आगाज किया। रुड़की के प्रवीण पुरी ने स्वरदायिनी, वरदायिनी, वीणा मधुर झनकारिणी भजन गाकर मां सरस्वती का आह्वान किया। गुरुकुल नारसन से आए कवि विनीत भारद्वाज ने प्यार का गीत प्रेम के यज्ञ से मैं अछूता रहा सुनाया। आईआईटी रुड़की से पधारे महावीर वीरजी ने महिलाओं के सम्मान में घनघोर तीरगी में बनके शम्मा खड़ी है, इतिहास साक्षी है, यमराज से लड़ी है, सुनाकर भावुक कर दिया। कवियित्री सुरेखा हिंदुस्तानी, रितिका थपलियाल, हरी हरियाणवी, नीरज नैथानी, पंकज असीम ने भी प्रभावशाली कविताएं सुनाई--

इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक एवम समित्ति  के अध्यक्ष कुशलपाल सेनी ने कहा कि 

महिलाओं ने हर दौर में समाज और राष्ट्र को नई दिशा देने का काम किया है इसलिए महिलाओ का सम्म्मन बेहद जरूरी है -आज अंतराष्ट्रीय दिवस पर क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओ को समिति की ओर से सम्मनित किया गया है --

 

इस मौके पर कवियत्री रितिका ने कहा कि आज महिला अंतराष्ट्रीय दिवस पर होली मिलन उत्सव व कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रम समाज को एकता अखण्डता ओर सद्भावना सूत्र में बांधने में खास भूमिका निभाते है - उन्होंने कहा आज देश मे अलगाववाद ओर आंतवाद जैसे राक्षक सिर ऊठा रहे है इन्हें एकजुट होकर कुचलने की जरूरत है