Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

किसान मेले का अल्मोड़ा के कर्मठ किसान ने फीता काटकर किया उद्गघाटन

किसान मेले का अल्मोड़ा के  कर्मठ किसान ने फीता काटकर किया उद्गघाटन पन्तनगर 3 जुलाई यहाँ उत्तराखंड के कर्मठ किसान हीरा सिंह बिष्ट ने मेला भ्र...

किसान मेले का अल्मोड़ा के  कर्मठ किसान ने फीता काटकर किया उद्गघाटन पन्तनगर 3 जुलाई यहाँ उत्तराखंड के कर्मठ किसान हीरा सिंह बिष्ट ने मेला भ्रांगण  में फीता काटकर किया उद्गघाटन के समय  वी सी पन्तनगर डॉ तेज प्रताप, विधायक राजेश शुक्ला, डीन एवं डायरेक्टर, एवं स्टाल धारक मोजूद थे उद्गघाटन के बाद खुली जीप में चीफ गेस्ट को मेले का भमण कराया गया जिसके बात गांधी हाल में किसानों द्वारा लिखी गई पुस्तको का विमोचन किया गया बात दे इस मेले मे कृषक विजय पाल सिंह,कृषक हरमिन्दर सिंह, कृषक सुमित लखोटिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे बता दे इस मेले में बड़ी लगभग 400 से ऊपर स्टाल्स आई है खाने ,खेल खिलोने, की भी स्टॉल लगाई गई हैं ये मेला 3 मार्च से 6 मार्च तक चलेगा इस मेले में खरीफ की विभिन्य फसलो धान,मक्का,अरहर,मूंग,उरद,सोयाबीन आदि बीजो की बिक्री हेतु विश्विद्यालय की अनेकों स्टाल्स लगाई गई है इसके साथ किसानों को      विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा समय समय पर विचार गोष्ठी कर किसानों की समस्याओं का समाधान  वैज्ञानिकों द्वारा किया जाएगा ।