किसान मेले का अल्मोड़ा के कर्मठ किसान ने फीता काटकर किया उद्गघाटन पन्तनगर 3 जुलाई यहाँ उत्तराखंड के कर्मठ किसान हीरा सिंह बिष्ट ने मेला भ्र...
किसान मेले का अल्मोड़ा के कर्मठ किसान ने फीता काटकर किया उद्गघाटन पन्तनगर 3 जुलाई यहाँ उत्तराखंड के कर्मठ किसान हीरा सिंह बिष्ट ने मेला भ्रांगण में फीता काटकर किया उद्गघाटन के समय वी सी पन्तनगर डॉ तेज प्रताप, विधायक राजेश शुक्ला, डीन एवं डायरेक्टर, एवं स्टाल धारक मोजूद थे उद्गघाटन के बाद खुली जीप में चीफ गेस्ट को मेले का भमण कराया गया जिसके बात गांधी हाल में किसानों द्वारा लिखी गई पुस्तको का विमोचन किया गया बात दे इस मेले मे कृषक विजय पाल सिंह,कृषक हरमिन्दर सिंह, कृषक सुमित लखोटिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे बता दे इस मेले में बड़ी लगभग 400 से ऊपर स्टाल्स आई है खाने ,खेल खिलोने, की भी स्टॉल लगाई गई हैं ये मेला 3 मार्च से 6 मार्च तक चलेगा इस मेले में खरीफ की विभिन्य फसलो धान,मक्का,अरहर,मूंग,उरद,सोयाबी