अब देहरादून का कारगी रोड के ट्रेंचिंग ग्राउंड ट्रांसफर में लगा कूडें का जल्द निस्तारण किया जायेगा..जिसकी पहल अब निगम ने शुरू कर दी है.. यानि...
अब देहरादून का कारगी रोड के ट्रेंचिंग ग्राउंड ट्रांसफर में लगा कूडें का जल्द निस्तारण किया जायेगा..जिसकी पहल अब निगम ने शुरू कर दी है.. यानि अब वहां रह रहे लोगों को जल्द इस समस्या से निजात मिल पायेगी.. कारगी रोड के ट्रेंचिग ग्राउंड ट्रांसफर का... तीन टन कूड़ें से बना ये पहाड़ जहां स्थानीय लोगों के लिये मुसिबत बना हुआ है अब जल्द ही निगम इस समस्या का निस्तारण करेगी.. नगर निगम की माने तो इस कुड़े का इलाज किया जायेगा.. साथ ही इसकी जिम्मेदारी अब खुद नगर निगम करेगा...साथ ही एमडीएए के साथ भी बात हो चुकी है!नगर आयुक्त विनय शंकर की माने कारगी ट्रंचिंग ट्रांसफर स्टेशन में कुछ विषय आया था।एमडीडीए का तर्क है यह ज़मीन निगम से ट्रांसफर हो चुकी है।हमारा अनुरोध था कि जब तक रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट नही शुरू हो रहा है।तब तक कूड़े की गाड़ियों का नही रोका जाए।नगर निगम के स्तर से शासन को एक पत्र भी भेज दिया गया है की जो टीम आरडीएफ दी गई वह ज़मीन नगर निगम को वापिस कर दी जाए।क्योंकि शहर में कूड़ा निस्तारण एक बहुत बड़ी समस्या है तो उस समस्याओं से निपटने के हमे ज़मीन की आवश्यकता है।