उत्तराखंड में महामारी घोषित होने के 24 घंटे के अंदर कोरोना का पहला मामला सामने आ गया है। विदेश से ट्रेनिंग लेकर देहरादून लौटे आईएफएस अधिका...
उत्तराखंड में महामारी घोषित होने के 24 घंटे के अंदर कोरोना का पहला मामला सामने आ गया है। विदेश से ट्रेनिंग लेकर देहरादून लौटे आईएफएस अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई है। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की लैब में अफसर के खून के सैंपल की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के प्रशिक्षु अफसरों का 62 सदस्यीय दल हाल ही में फिनलैंड, स्पेन और रूस के दौरे से लौटा था। देहरादून वापसी के बाद कुछ सदस्यों में संदिग्ध कोरोना के लक्षण पाए गए। इनमें दो आईएफएस अफसरों के खून सैंपल शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की वायरोलॉजी लैब में जांच के लिए आए थे। रविवार को जांच में एक आईएफएस अफसर के सैंपल में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार को तीन संदिग्ध मरीजों के कोरोना सैंपल जांच को आए थे। इसमें दो देहरादून, जबकि एक सैंपल हल्द्वानी के मरीज का था। देहरादून का एक सैंपल कोरोना पॉजीटिव आया है। संभवत: उत्तराखंड में यह पहला सैंपल है, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई है।