Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

लापता उमेश का नही लगा पाया कोई सुराग

करीब तीन सफ्ताह पहले लापता हुए दाबकी गाव के उमेश  पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है--उमेश अपनी शादी के कार्ड बाटने हरिद्वार क्षेत्र गया था इसी...


करीब तीन सफ्ताह पहले लापता हुए दाबकी गाव के उमेश  पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है--उमेश अपनी शादी के कार्ड बाटने हरिद्वार क्षेत्र गया था इसी बीच वह रहस्यमय ढंग से लापता हुआ था--

आपको बता दे कि दाबकी गांव के बाबूराम का लड़का उमेश हरिद्वार की एक निजी कंपनी में काम करता है--हाल ही में उमेश शादी तय हुई थी -विगत 12 फरवरी को उमेश शादी के कार्ड बांटने की बात कहकर घर से निकला था पर वापस नहीं लौटा पुलिस उमेश की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है -- उसके पिता बाबूराम भाई राकेश बहन दीपा और मौसा सुखबीर सिंह ने  एसपी देहात स्वपन किशोर से मुलाकात की। उनका कहना था कि कोतवाली पुलिस उमेश की तलाश की सही ढंग से नहीं कर रही है। और उमेश के खुद अपनी मर्जी से गायब होने की दलील दी रही है। परिजनों का कहना था उमेश खुद गायब नही हो सकता है, क्योंकि लिब्बरहेड़ी में उसी की पसंद से  उसकी शादी हो रही थी। 16 फरवरी में उसकी सगाई होनी थी, और विगत 25 फरवरी को उस की बारात जानी थी। परंतु दोनों ही रस्में अदा नहीं हो पाई है। बताया कि उसके लापता होने के कारण उसकी मां की हालत बहुत खराब है। उन्होंने उमेश का जल्दी से जल्दी पता लगाने की गुहार लगाई 

 

एसपी देहात एसके सिंह ने आश्वासन दिया की पुलिस पूरी मेहनत से उमेश की तलाश कर रही है। जल्दी ही उसका पता लगा लिया जाएगा।