Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

-माता मंदिर में मनाई गयी होली

देश के महत्वपूर्ण त्योहारो में से एक होली के त्योहार का खुमार लोगो पर कई दिन पहले से चढ़ जाता है --लोग अपने अपने ढंग से परम्परानुसार इस खास त...

देश के महत्वपूर्ण त्योहारो में से एक होली के त्योहार का खुमार लोगो पर कई दिन पहले से चढ़ जाता है --लोग अपने अपने ढंग से परम्परानुसार इस खास त्योहार मनाते है --इस क्रम में लकसर नगर की राधे राधे ग्रुपकी महिलाओं द्वारा नगर के दूँगा माता मंदिर में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया--सबसे पहले दुर्गा माता के चरणों मे फूलों का गुलदस्ता ओर गुल्ला चढ़ा कर कार्यक्रम होली के गीतों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई -इस मौके पर  महिलाओं फूलों की होली खेली तथा हल्का हल्का गुलाल भी एक दूसरे को लगाकर गले मिलने रस्म भी पूरी की -

 

इसके अलावा महिलाओ ने होली की पारंपरिक गीतों पर जमकर डांस भी किया--

महिलाओ ओर मंदिर समिति की ओर से इस मौके विशेष भंडारे का भी आयोजन किया गया--