वादी राम सूरत द्वारा एक तहरीर दी कि होली के दिन किसी व्यक्ति द्वारा होली खेलने के द्वारा उसका मोबाइल फोन चुरा लिया जो कि स्कूटी में होली खेल...
वादी राम सूरत द्वारा एक तहरीर दी कि होली के दिन किसी व्यक्ति द्वारा होली खेलने के द्वारा उसका मोबाइल फोन चुरा लिया जो कि स्कूटी में होली खेलने आया था। वादी की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 73/20 धारा 379 आईपीसी में अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के अनावरण हेतु तुरंत टीम गठित की गई जिसके द्वारा घटनास्थल के आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई तथा माल मुल्जिमान की तलाश हेतु मुखबिर मामूर किए गए,आज दिनांक 12/3/20 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि घटना करने वाला व्यक्ति माजरी माफी कट मोहकमपुर फ्लाईओवर के नीचे घटना में प्रयुक्त स्कूटी के साथ मोबाइल को बेचने की फिराक में खड़ा है, इस पर गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए व्यक्ति को माजरी माफी कट के पास से पकड़ा। जिसके कब्जे से मुकदमे से संबंधित वादी का चोरी हुआ मोबाइल फोन सैमसंग J2 प्रो तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी एविएटर ग्रे कलर UK 07 Z 0850 बरामद की गई। अभियुक्त द्वारा बताया कि उसे कुछ पैसों की जरूरत थी इसलिए होली खेलने के दौरान उसने मौका देख कर वादी रामसूरत का मोबाइल चुरा लिया था, जिसे आज बेचने के लिए जा रहा था।अभियुक्त को मुकदमा उपरोक्त में गिरफ्तार किया गया जिसे आज दिनांक 12/03/2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।