Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर जनता से अपील

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना वायरस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के लिए जो काम सरकार के दुवारा किये जा रहे है में स...

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना वायरस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के लिए जो काम सरकार के दुवारा किये जा रहे है में सभी को आश्वस्त करना चाहता हु की सरकार इसकी व्यवस्था के लिए लामबंध है राज्य में अभी तक कोई भी व्यक्ति कोरोना से पीड़ित नही है

साथ ही कहा कि : नेपाल से जो लोग भारत मे प्रवेश कर रहे है उनकी स्केनिंग की जा रही है 

एयर पोर्ट पर भी सकैनिंग की जा रही है अभीतक लगभग 28 हजार 543 लोगों की स्केनिग की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी पीड़ित नही मिला है

: 104 हेल्प लाइन के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है 17 लोगो में से 12 लोगो की  रिपोट निगेटिव पाई गई है ओर 5 अभी प्रतीक्षा में है अभी तक कोई लक्षण नही पाए गए है 

सभी जगह आयुलेशन वार्ड स्थापित किये गए है 317 बेड हमारे पास आयुलेशन के है 

होटलों के लिए भी एडवायजरी जारी की गई है 

सभी गांवों में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है क्योंकि जागरूकता ही इसका इलाज है वही मुख्यमंत्री ने सभी से अपील भी की है  की कोरोना से भयभीत न हो 31 मार्च तक स्कूल बंद कर दिए गए है जरूरत के मुताबिक आगे भी निर्णय लेते रहेंगे

पड़ोसी राज्यो में भी अभी तक कोई केस नही पाया गया है सीमाओं पर चौकसी हम बरते हुए है