Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

नशाखोरी ओर गोहत्या के खिलाफ चलेगा अभियान

- निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति की ओर से लकसर में नशामुक्त उत्तराखण्ड कार्यक्रम अयोजित किया गया-कार्यक्रम में प्रदेश को नशामुक्त व गोहत्य...

-निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति की ओर से लकसर में नशामुक्त उत्तराखण्ड कार्यक्रम अयोजित किया गया-कार्यक्रम में प्रदेश को नशामुक्त व गोहत्या मुक्त बनाने के विशेष अभियान चलाने का स्कल्प लिया गया--इस मौके पर  बतौर मुख्य अतिथि लकसर सीओ अविनाश वर्मा ने कहा कि नशाखोरी एक महामारी की तरहः है जो समाज को खोखला करने का काम कर रही है--उन्होंने समिति के प्रयास की सराहना की--साथ ही नशाखोरी अभियान में पुलिस प्रशासन की पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया -

 

कार्यक्रम आयोजक समिति अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि नशाखोरी खासतौर पर किशोर ओर युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है- इसे रोकना बेहद जरूरी है तभी जाकर स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकेगा- उन्होंने कहा कि समिति की ओर से नशाखोरी के साथ साथ ही प्रदेश में गौहत्या रोको अभियान भी पुरजोर ढंग चलाया जाएगा-

 

इस मौके पर लकसर नगर पालिका चेयरमैन अम्बरीष गर्ग ने कहा कि नशाखोरी ओर गोहत्या रोको जैसे अभियान बड़े स्तर चलाये जाने की जरूरत है -इन अभियानों को सफल बनाने में हम सब को सहयोग करना चाहिए-