अलमोडा झिरौली मैगनिसाईड फैक्टरी के अंदर उत्पादित निर्माण सामग्री का सामान लंबे समय निकासी नही होने से ग्रामीण इलाको मे वि...
अलमोडा झिरौली मैगनिसाईड फैक्टरी के अंदर उत्पादित निर्माण सामग्री का सामान लंबे समय निकासी नही होने से ग्रामीण इलाको मे विकास कार्य ठंप पड गये है, पालडी, चौगाँवछीना, झिरौली के ग्रामीणो ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी बागेशवर से गुहार लगाई है, कि झिरौली मैगनिसाईड कंपनी के अंदर उत्पादित निर्माण सामग्री की निकासी करने आदेश जारी करे,
झिरौली फैक्टरी में स्थित क्रेशर मशीन बंद होने से छेत्रीय ग्रामीण इलाको में होने वाले निर्माण कार्य ठंप पड गये है । लोगों को भवन सहित अन्य निर्माण कार्य करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हर कामगार हाथ बेरोजगारी के हालात से जूझ रहा है ।