Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

पश्चिमी पटेलनगर में लोग गोबर, कूड़े से परेशान लोगों का जीना हुआ दूभर,

 पश्चिम पटेल नगर वार्ड नंबर 44 कैंट विधानसभा के अंतर्गत लोगों ने पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष एव हम सब साथ है संस्था के अध्यक्ष रविंद्र सिंह आनं...

 पश्चिम पटेल नगर वार्ड नंबर 44 कैंट विधानसभा के अंतर्गत लोगों ने पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष एव हम सब साथ है संस्था के अध्यक्ष रविंद्र सिंह आनंद को फोन कर गंदे नाले से गोबर एवं कूड़े के रिसाव की समस्या से अवगत करवाया।  जिस पर रविंद्र सिंह आनंद तुरंत वहां पहंुच कर स्थिति का जायजा लिया और फोन पर एमएनए से रोष जताया। साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी को फोन पर जल्द से जल्द कार्रवाही करने का अग्रह किया। 
 श्री आनंद ने बताया कि पश्चिमी पटेलनगर क्षेत्रवासियों का जीना वहां फैली गंदगी की वजह से दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि लोग भयंकर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं, जहां आजकल देश में कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी ने अपनी दस्तक दे दी है इसी डर से क्षेत्रवासी भी खासे डरे हुए है। लोग घर से नहीं निकल पा रहे सड़कों जगह जगह गोबर बह रहा है, और पूरी सड़कों पर कूड़ा फैला है। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अपनी मस्ती में मस्त है और नहीं दे रहे जन समस्याओं पर ध्यान। संस्था के अध्यक्ष श्री रविंद्र सिंह आनंद ने किया मौके का निरीक्षण किया जहां लोगों ने उन्हें आपबीती सुनाई जिस पर त्वरित कर्रवाही करते हुए उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी कैलाश जोशी एवं एमएनए विनय शंकर पांडे को तुरंत कर्रवाही करने कहा। इस दौरान मौके पर श्री सारिका नागपाल, प्रिया, मधु, रेनू, मधु साहनी हरजीत कौर श्रीमती ज्योति भाटिया, वीणा नागपाल गिरिराज सिंह मोहित भाटिया, नवीन सिंह चैहान आदि लोग उपस्थित थे।