दिनेशपुर की टीम ने उत्तर प्रदेश के मिलक शहर में ऑल इंडिया डांस चैंपि- यनशिप का सीजन 2 का प्रतियोगिता में हिस्सा लिया उक्त प्रतियोगिता में दि...
दिनेशपुर की टीम ने उत्तर प्रदेश के मिलक शहर में ऑल इंडिया डांस चैंपि- यनशिप का सीजन 2 का प्रतियोगिता में हिस्सा लिया उक्त प्रतियोगिता में दिनेशपुर के सागर की पूरी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹50000 का इनाम अपने नाम किया आपको बता दें कि उक्त प्रतियोगिता में हिंदुस्तान के कई डांस ग्रुप में हिस्सा लिया था जिस पर सभी को पकड़ते हुए सागर की टीम ने ट्राफी व नगद पुरस्कार 50,000 का इनाम जा तू रुक लागे ना पाइब रुक लगाओ तभी अपने नाम करते हुए दिनेशपुर पहुंचा जिस पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी साथ ही क्षेत्र के संभ्रांत व जनप्रतिनिधियों ने सागर व सागर की टीम को बधाई दिया। इस दौरान सागर ने कहा है कि में बहुत गरीब घर से हु मेरा उद्देश्य डांस के माध्यम से अपने माँ बाप ओर क्षेत्र का नाम रोशन करना है